दमन-दीव में JDU को बड़ा झटका, प्रदेश जेडीयू यूनिट के 17 में से 15 सदस्य बीजेपी में शामिल

दमन-दीव में JDU को बड़ा झटका, प्रदेश जेडीयू यूनिट के 17 में से 15 सदस्य बीजेपी में शामिल

DESK : दमन-दीव में जेडीयू को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश जेडीयू यूनिट के 17 में से 15 सदस्य बीजेपी में शामिल हो गए हैं। 15 जिला पंचायत सदस्यों ने जेडीयू का दामन छोड़ दिया है और उन्होंने बीजेपी जॉइन कर लिया है। एक साथ 15 सदस्यों का बीजेपी में विलय कहीं न कहीं जेडीयू  के लिए बड़ा झटका है। 




दरअसल, जिस तरह से मणिपुर में 5 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे और अब दमन-दीव में प्रदेश जेडीयू यूनिट के 17 में से 15 सदस्यों ने बीजेपी का दामन थामा है तो इससे जेडीयू की चुनौती और बढ़ सकती है। आपको बता दें, क्षेत्रीय पार्टी की संख्या दूसरे राज्यों में सिमित होती है और इसे जोड़ने के लिए पार्टी को काफी मेहनत करनी पड़ती है। 




जिस तरह से बिहार में नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ा और फिर राज्य में महागठबंधन की सरकार आ गई उस लिहाज़ से भी ये जेडीयू के लिए बड़ा झटका है कि दमन-दीव में प्रदेश जेडीयू यूनिट के 17 में से 15 सदस्य बीजेपी में शामिल हो गए हैं।