BETTIAH : बिहार में सरकार दहेज़ प्रथा को रोकने के लाख दावे क्यों न कर ले लेकिन आज भी हर दिन कई बेटियां दहेज़ दानवों के हत्थे चढ़ रहीं हैं और सरकार का बनाया सारा कानून धरा का धरा ही रह जा रहा है. ताजा मामला बेतिया में कंगली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां भवानीपुर गांव में नवविवाहिता की ससुराल वालों में गला घोंटकर हत्या कर दी.
हालांकि पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. दहेज़ हत्या के इस मामले में मृतका के बड़े भाई ने ससुराल वालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में पति, ससुर, सास, देवर और ननद को आरोतिप किया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
मृतका के बड़े भाई ने बताया कि उसके ससुराल वालों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी है और उसके शव को जलाने के लिए श्मशान घाट ले जा रहे हैं. तब उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने श्मशान घाट से शव को जब्त कर लिया और पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया.