NALANDA: दहेज के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बावजूद दहेज को लेकर हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा हा. ताजा मामला नालंदा के बिंद थाना के बाजार इलाके की है, जहां दहेज की खातिर ससुराल में गर्भवती बहू की हत्या कर शव को फंदे से लटकाए जाने का मामला सामने आया है.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका की पहचान रविशंकर बिंद की पत्नी राधिका देवी के रुप में की गई है. मृतका के पिता के बयान पर रविशंकर बिंद समेत छह लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. घटना के बाद से सभी आरोपी गांव से फरार हो गए हैं.
परिजनों ने बताया कि दो साल पहले ही राधिका ही शादी की गई थी. शादी के बाद से ही दो लाख रुपये के लिए राधिका को तंग किया जाता था. जिसके बाद आज ससुरालवालों ने गर्भवती राधिका की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया है. मृतका के शरीर पर जख्मों के निशान हत्या की कहानी बयां कर रही है.