ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो Bihar Ias News: बिहार के एक IAS अफसर का बदला कैडर...दूसरे राज्य में गए, वजह क्या है.... टीसीएच एडुसर्व में CTET की तैयारी के लिए नये बैच की शुरुआत, डायरेक्टर सौरव झा खुद लेंगे क्लास

डगमगाते पैर,नशे में डूबी आंखें औऱ थरथराती जुबान से BJP जिलाध्यक्ष बोले: कौन कहता है कि बिहार में शराब बिकता है, देखिये वायरल वीडियो

1st Bihar Published by: Updated Wed, 12 Jan 2022 08:58:59 PM IST

डगमगाते पैर,नशे में डूबी आंखें औऱ थरथराती जुबान से BJP जिलाध्यक्ष बोले: कौन कहता है कि बिहार में शराब बिकता है, देखिये वायरल वीडियो

- फ़ोटो

KATIHAR: बिहार के कटिहार जिले में बीजेपी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राकेश चौधरी का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में उनके कदम लड़खड़ा रहे हैं, आंखें सही से खुल नहीं रही है और जुबान थरथरा रही है. वीडियो बनाने वाला शख्स उनसे पूछ रहा है-आपको शराब कहां से मिल गयी. लड़खड़ाती जुबान में जवाब मिला-कौन कहता है कि बिहार में शराब बिक रहा है. ऐसी हालत में सड़क पर घूम रहे बीजेपी के नेता को पुलिस को गिरफ्तार नहीं किया है. हां, वीडियो जरूर वायरल हो गया है. 


फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहे शख्स कटिहार जिला बीजेपी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश चौधरी हैं. वे सड़क पर लड़खड़ाते हुए पैदल चल रहे हैं. तभी एक व्यक्ति उनका वीडियो बनाता है. वीडियो बनाने वाला नेता जी से पूछ रहा है-कहां मिल गया आपको दारू. दारू जो एतना पिये हुए हैं, कहां दारू मिल गया आपको. 


बीजेपी के नेता पहले चुप रहे. वे खड़े खड़े हिलते रहे.  वीडियो बनाने वाले ने फिर पूछा-कहां पी लिये इतना ज्यादा. तब बीजेपी के नेता राकेश चौधरी की जुबान खुली. लडखड़ा रही आवाज में जवाब दिया-हमारे बिहार में शराबबंदी है. हमलोग भाजपा परिवार शराब का विरोध करते हैं. कहीं नहीं मिलता शराब. आप पत्रकार लोग हैं, वही लोग पैसा कमाने के लिए करते हैं कारोबार. इन तीन लाइन को बोलने में बीजेपी के नेता को काफी मेहनत करनी पड़ी. उनके मुंह से आवाज नहीं निकल रही थी.


बीजेपी नेता इसी बीच वीडियो बनाने वाले को कैमरा बंद करने को कहते हैं. लेकिन वीडियो बना रहा शख्स फिर पूछता है-आपको मिला कहां से औऱ पी कहां से लिये. ये तो बता दीजिये. बीजेपी नेता उस शख्स से बहस कर रहे हैं कि आपको कैसे लग रहा है कि हम पिये हुए हैं. वीडियो बनाने वाला शख्स उन्हें चार कदम पैदल चलने की चुनौती देता है. बीजेपी नेता चार कदम भी सही तरीके से नहीं चल पाते हैं. इस बीच वे वीडियो बनाने वाले से बहस भी कर रहे हैं.


बीजेपी नेता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटायी है. वीडियो में दिख रहे राकेश चौधरी बीजेपी के एक कद्दावर नेता के बेहद करीबी बताये जाते हैं. विपक्षी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि बीजपी के कद्दावर नेता के खास के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत कौन जुटायेगा.