दबंगों के डर से दर-दर भटक रहा परिवार, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

दबंगों के डर से दर-दर भटक रहा परिवार, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

BEGUSARAI : बेगूसराय जिले में आए दिन दबंगों की ओर से दबंगई की घटना सामने आती रहती है. इसी कड़ी में एक बार फिर से दबंगई का एक मामला सामने आया है. मामला तेघड़ा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हरिपुर का है. जहां दबंगों के डर से एक परिवार घर से भाग दर-दर की ठोकर खाने को विवश है. पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.


एसपी को दिए आवेदन में दिनेश महतो की पत्नी पूनम देवी ने कहा उनके गांव के कुछ दबंगो ने 25 नवंबर को उसके घर में आग लगा दी थी. दबंगों के डर से वे लोग गांव छोड़ कर कहीं और रह रहे हैं. पीड़िता ने कहा कि पुलिस में लिखित शिकायत की लेकिन पुलिस एक बार भी मामले की पड़ताल करने नहीं आई. पीड़िता का कहना है कि उसके एक रिश्तेदार के साथ गांव की एक लड़की कहीं चली गई थी. इसको लेकर लड़की पक्ष के लोग उसे जलील करते थे. लड़की और लड़का को पुलिस ने बरामद कर लिया. इसके बावजूद लड़की पक्ष के लोगों ने उसके घर में आग लगा दी. घर की खिड़की तोड़ लूटपाट की. 


उन्होंने इसकी लिखित और मौखिक सूचना पुलिस में दी लेकिन पुलिस घटनास्थल पर एक बार भी नहीं आई. पीड़िता ने कहा कि वे लोग पूरे परिवार के साथ दबंगों के डर से घर छोड़ कर इधर-उधर रहने को विवश हैं. उन्होंने एसपी को दिए आवेदन में जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है. एसपी अवकाश कुमार ने कहा इसकी जांच कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि तेघड़ा एसडीपीओ इसकी जांच करेंगे.