दारोगा ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, थाने के छत पर मिली डेड बॉडी

दारोगा ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, थाने के छत पर मिली डेड बॉडी

DESK : दारोगा द्वारा अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लेने का मामला सामने आया है. थाने की छत पर पास के एक बिल्डिंग के गार्ड ने जब दारोगा को पड़ा देखा तो पुलिस वालों को मामले की जानकारी दी गई. हालांकि जब तक पुलिस कर्मी दारोगा को इलाज के अस्पताल में भर्ती करा पाते, उससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. हैरानी की बात ये है कि थाने में किसी को इस घटना के बारे में पता ही नहीं चला. गार्ड द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मामले की जानकारी मिली. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. 


मामला पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाने का है. मृतक सब इंस्पेक्टर का नाम राहुल सिंह था. राहुल साल 2017 से ही पांडव नगर पुलिस स्टेशन में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात थे. बताया जा रहा है कि थाने के पड़ोस की बिल्डिंग के गॉर्ड ने थाने की छत पर राहुल को पड़े हुए देखा, उसने तुरंत थाने में जाकर बताया कि छत पर कोई सादे कपड़ों में गिरा हुआ है. इसके बाद थाने के पुलिसकर्मी तुरंत छत पर गए और वहां उन्होंने देखा कि सब इंस्पेक्टर राहुल सिंह खून से लथपथ हालत में पड़े हुए थे.


वहां मौजूद पुलिस वालों ने तुरंत थाने के एसएचओ और इलाके के डीसीपी को मामले की जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक राहुल सिंह ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है. राहुल सिंह की आत्महत्या की खबर से थाना परिसर में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि राहुल उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले थे. कुछ महीने पहले ही राहुल की शादी हुई थी. राहुल ने ये कदम क्यों उठाया, इसकी वजह साफ नहीं है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.