1st Bihar Published by: Updated Tue, 16 Jun 2020 08:36:44 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से D.El.Ed परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी किया गया है. परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जून से लिए जायेंगे. 30 जून तह ही आवेदन दिया जा सकता है.
डीएलएड सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष एवं सत्र 2018- 20 के द्वितीय वर्ष के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन को लेकर तारीख की घोषणा कर दी है. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन फॉर्म समिति के वेबसाइट www. biharboard. online पर 22 जून से अपलोड रहेगा. परीक्षा फॉर्म और परीक्षा शुल्क 23 जून से 30 जून तक जमा किए सकता है.
बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक परीक्षा फॉर्म का ऑनलाइन शुल्क 1 जुलाई तक जमा किया जा सकेगा. इसके अलावा लेट फाइन के साथ 2 जुलाई से 6 जुलाई तक आवेदन जमा किये जा सकेंगे. 7 जुलाई तक इसका शुल्क जमा अहो सकता है. डीएलएड सत्र 2019-21 के प्रथम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित शुल्क 1300 रुपया और 2018-20 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित शुल्क 1425 रुपया है. विलंब शुल्क 175 रुपये निर्धारित की गई है.