DARBHANGA : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. कोई भैंस पर बैठकर नामांकन करने पहुंच रहा है तो कोई साइकिल से नामांकन करने पहुंच रहा है. दरभंगा जिले में भी ऐसा ही एक दृश्य देखने को मिला है, जहां एक नेता जी साइकिल से नामांकन करने पहुंचे.
दरभंगा शहर की सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे शंकर झा शनिवार को साइकिल से अपना नामांकन करने पहुंचे. दरभंगा समाहरणालय उन्होंने पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ कई समर्थक भी पहुंचे, जिन्होंने उन्हें फूल-माला पहनाकर स्वागत किया.
पर्चा दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने सिर्फ बातें बनाई. इस सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है. पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है. ऐसे में कौन पेट्रोल का खर्चा दे पाएगा. गाड़ी कैसे चलाएंगे.
उन्होंने कहा कि हम जमीनी लेबल के कार्यकर्ता हैं. ये ऊपर के नेता हैं और ऊपर से ही निकल जाते हैं. हम जमीनी नेता हैं, इसलिए साइकिल से नामांकन करने पहुंचे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव प्रचार भी वह साइकिल पर ही करेंगे.