साइबर फ्राड में ग्राहकों को उनका पैसा लौटाएं बैंक, पटना हाई कोर्ट ने सभी मामलों की मांगी स्‍टेटस रिपोर्ट

साइबर फ्राड में ग्राहकों को उनका पैसा लौटाएं बैंक, पटना हाई कोर्ट ने सभी मामलों की मांगी स्‍टेटस रिपोर्ट

PATNA : साइबर फ्राड में बैंक से ग्राहकों के पैसे को फर्जी तरीके से उड़ा लेने के मामले को पटना हाई कोर्ट ने गंभीरता से लिया है. इस मामले में कोर्ट ने बैंक प्रबंधक को आदेश दिया कि बैंकों में जमा राशि ग्राहकों का है, न कि सरकार का. इसलिए ग्राहकों पैसा उन्हें वापस दिया जाए. 


जानकरी हो कि राजीव नगर स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया (State Bank of India, SBI) से जुड़ा है. न्यायाधीश संदीप कुमार की एकल पीठ ने साइबर अपराध से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए पटना के SSP को भी निर्देश दिया है कि राजधानी के सभी थानों में इस तरह की दर्ज रिपोर्ट का अपने स्तर से जांच करें और अगली सुनवाई में स्टेटस रिपोर्ट पेश करें.



कोर्ट में सुनवाई के दौरान स्टेट बैंक आफ इंडिया की राजीव नगर शाखा के प्रबंधक भी उपस्थित थे. जेल में बंद एक व्यक्ति के खाते से भी साइबर अपराधियों द्वारा पैसा निकाल लिए जाने पर ब्रांच मैनेज  ने बताया कि पैसे की निकासी दिल्ली के वसंत विहार शाखा से की गई है. ऐसा लगता है कि यह काम किसी नजदीकी ने किया है. कोर्ट ने पूछा कि फिक्स्ड डिपोजिट का पैसा कैसे निकाला गया. जिस पर शाखा प्रबंधक ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. अदालत ने निर्देश दिया कि ग्राहकों का पैसा साइबर अपराधियों द्वारा गलत तरीके से निकाले जाने के मामले पर वह अपने स्तर से जांच कर दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाएं.