PATNA: देशभर में साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. साइबर अपराधी शातिर तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके पैसे लूट लेते हैं. राजधानी पटना से भी साइबर क्राइम का ऐसा ही मामला सामने आया है. ATM का पिन पूछकर क्रिमिनल्स ने महिला के खाते से 25 हजार रुपये उड़ा लिये.
मनेर के छितहर गांव की रहने वाली पिंकी देवी नाम की महिला का खाता मनेर के उज्जीवन बैंक में है. मंगलवार को महिला को एक कॉल आया, जिसमें जालसाज ने खुद को बैंक कर्मी बताया और महिला के बैंक खाते को ब्लॉक करने की चेतावनी दी. साइबर अपराधी ने महिला को कहा कि अगर अकाउंट चालू रखना है तो मोबाइल पर जाने वाले मैसेज में पिन नंबर बताना पड़ेगा नहीं तो एटीएम और खाता ब्लॉक हो जाएगा.
महिला जालसाज के झांसे में आ गई और उसने मोबाइल पर गये पिन नंबर को साइबर अपराधी को बता दिया. पिन बताने के फौरन बाद महिला के खाते से 25 हजार रुपये साइबर फ्रॉड ने उड़ा लिये. पैसे कटने का मैसेज भी महिला के मोबाइल पर आ गया. महिला को जब ठगी का पता चला तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई.