1st Bihar Published by: Updated Tue, 24 Nov 2020 10:24:31 AM IST
- फ़ोटो
SAHARSA : सहरसा जिले से एक बार फिर बिजली विभाग की लापरवाही की खबर सामने आई है जहां करंट लगने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है. मामला बिहरा थाना क्षेत्र के पदमपुर गांव का बताया जा रहा है.
दरअसल, गांव के ही निवासी केलू यादव का 12 वर्षीय बेटा मन्नू कुमार करंट की चपेट में आ गया जिसके बाद उसने शोर मचाया. आवाज उनकर उसकी मां उसे बचाने गई लेकिन वो खुद करंट की चपेट में आ गई और दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही इस पूरे मामले की जांच में जुट गई. इधर स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि बार-बार कहे जाने के बाद भी जर्जर तार नहीं बदला गया. ऐसे में लोगों ने मांग की है कि सरकार पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दे. साथ ही दोषी कर्मियों पर कार्रवाई करे ताकि इस तरह की घटना ना हो.