ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद Maha Yagya: श्री विद्या दस कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पहला दिन संपन्न, विजयवाड़ा में भव्य आयोजन Maha Yagya: श्री विद्या दस कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का पहला दिन संपन्न, विजयवाड़ा में भव्य आयोजन नरपतगंज से अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ, सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने दिखाई हरी झंडी BPSC : BPSC 71वीं PT परीक्षा कल, भूल कर भी न करें यह काम; जान लीजिए आयोग का नया रूल

करंट से 9 की मौत के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे चिराग पासवान, कहा- लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 08 Aug 2024 09:27:29 PM IST

करंट से 9 की मौत के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे चिराग पासवान, कहा- लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

- फ़ोटो

HAJIPUR: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान हाजीपुर के सुल्तानपुर गांव पहुंचे। जहां बीते 4 अगस्त को कांवर यात्रा के दौरान बिजली के हाई टेंशन तार के चपेट में डीजे ट्रॉली के आने से 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिलने हाजीपुर के सुल्तानपुर गांव पहुंचे जहां मृतक के पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और ढांढस बढ़ाया।


चिराग पासवान ने कहा कि घटना में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। वही पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से हर संभव मदद पहुंचायी जाएगी। वही एक मृतक की मां ने चिराग पासवान को रोक कर गले लगा लिया। कहा कि आबाद रहअ बउआ, हमरा ला कुछ सोचलअ, हमरा एगो बेटा के नौकरी दे द सहारा हो जाई। बता दें कि बीते 4 अगस्त की रात बिजली के हाई टेंशन तार के चपेट में डीजे ट्रॉली के आ जाने से 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।


चिराग पासवान ने कहा कि घटना हृदयविदारक है। इसमें चुक कहां हुई है। लापरवाही किसकी है। इसकी जांच चल रही है। जब दिल्ली में था तभी इस घटना की जानकारी मिली थी। पीड़ित परिवार से फोन पर बातचीत हुई थी। कहा था कि पटना आने के बाद मिलने जरूर आएंगे। आज पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे हैं। विभाग की तरफ से घटना के दिन ही 4-4 लाख रुपया दिया गया। अत्येष्ठि के लिए 3 हजार रुपये दिये गये। 20 हजार रुपये पारिवारिक लाभ के माध्यम से दी गयी।


वही श्रम विभाग के माध्यम से जिन सदस्यों की आयु 18 साल से ऊपर है उन्हें दो-दो लाख रुपये की मदद दी गयी। प्रधानमंत्री जी के संज्ञान में भी यह विषय हमारे द्वारा दिया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय से भी पीड़ित परिवार के खाते में 2-2 लाख रुपया उपलब्ध करायी गयी है। इस घटना में यदि कोई लापरवाही हुई है और इसके पीछे किसी की भूल है या चुक है इस बात की जांच करायी जा रही है। पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी।