Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया..
1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Fri, 07 Jan 2022 10:42:26 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बिहार में बेलगाम होते जा रहे अपराधियों ने आज फिर मुजफ्फरपुर शहर में बीच बाजार अपना हौंसला दिखाया. अपराधियों ने शुक्रवार की देर शाम बीच बाजार में दो युवकों को गोली मार दी. ये वाकया मुजफ्फरपुर के आबकारी थाने और एलएस कॉलेज के करीब हुई. अपराधियों की गोलीबारी से एक युवक की मौत हो गयी है, दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है
ये घटना मुजफ्फरपुर के प्रमुख शिक्षण संस्थान एलएस कॉलेज के सटे और आबकारी थाने के पास हुई. शुक्रवार की शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने माड़ीपुर के दो युवकों को गोली मार दी. अपराधियों की गोलीबारी से सेकेंड इयर के स्टूडेंट मो. यासिर अराफात उर्फ युशू की मौत हो गयी है. उसकी गर्दन में गोली लगी थी, जो आर पार हो गयी. युशू ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, .युशू के साथ जा रहे उसके दोस्त मो. रेहान को भी गर्दन में गोली लगी है. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अपराधियों ने तोबड़तोड़ गोलियां चलायी थी. हालांकि पुलिस तीन राउंड फायरिंग होने की बात कह रही है. गोलीबारी के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कहा है कि प्रारंभिक छानबीन में ये मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. पुलिस को जानकारी मिली है कि एलएस कॉलेज के ड्यूक छात्रावास में रहने वाले दो छात्रो ने इस घटना को अंजाम दिया है. मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत भी घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे और उनके नेतृत्व में पुलिस ने ड्यूक छात्रावास में छापेमारी की.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोलीबारी में मरने वाला यासिर उर्फ यूशू माडीपुर का निवासी है. उसके पिता मो. लाडले अरब में रहते हैं, बाकी पूरा परिवार माड़ीपुर में ही रहता है. पुलिस कह रही है कि प्रारंभिक छानबीन में ये पता चला है कि यासिर का किसी छात्रा से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसका ड्यूक हॉस्टल के छात्र विरोध कर रहे थे. प्रेम प्रसंग के विवाद में ही यासिर और उसके दोस्त रेहान को गोली मारी गई है. हालांकि पुलिस यासिर के परिजनों और घायल रेहान का बयान दर्ज नहीं कर पायी थी.
उधर मृतक यासिर की बहन सम्मुख परवीन ने बताया कि उसका भाई शाम चार बजे घर से बाहर निकला था. बाद में उसे गोली मारे जाने की खबर मिली. उधर एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड लिया जायेगा.