20 मई को जनसुराज की बिहार बदलाव यात्रा: जेपी की जन्मभूमि सिताबदियारा से प्रशांत किशोर करेंगे शुरुआत Bihar News: मद्य निषेध विभाग में इंस्पेक्टर राज ! बक्सर में नए अधीक्षक की हुई पोस्टिंग...तो सिवान-कैमूर के लिए किस बात का इंतजार ? Bihar News: गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करते हुए युवक ने उठा लिया खौफनाक कदम, इश्कबाजी में गंवाई जान IPL 2025: आज बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे SRH और MI के खिलाड़ी, IPL ने लिए यह बड़े फैसले IPL 2025: आज बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे SRH और MI के खिलाड़ी, IPL ने लिए यह बड़े फैसले पहलगाम आतंकी हमले पर हिंदू संगठनों का विरोध, मुस्लिम मजदूरों से काम नहीं कराने का लिया फैसला Bihar News: कोसी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, घूमने गए थे 4 दोस्त; नहाने के दौरान दो की गई जान USA-ISRAEL Military Planes In India: अमेरिका और इजरायल ने भारत में तैनात किए अपने लड़ाकू विमान, क्या होने वाला है कुछ बड़ा? Pahalgam Attack: गृहमंत्री अमित शाह ने जारी कर दिया ऐसा आदेश, भारत में मौजूद हर पाकिस्तानी को बिल से आना होगा बाहर Pahalgam Attack: गृहमंत्री अमित शाह ने जारी कर दिया ऐसा आदेश, भारत में मौजूद हर पाकिस्तानी को बिल से आना होगा बाहर
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 26 Oct 2024 03:05:44 PM IST
- फ़ोटो
DESK : बॉलीवुड में इन दिनों एक सा ट्रैंड देखने को मिल रहा है। अब औसतन फिल्मों में यह देखने को मिल रहा है कि पुराने गानों में नया म्यूजिक डाल कर वापस से उसे रिलीज कर दिया जा रहा है। अब इन्हीं बातों को लेकर फेमस म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि बिना किसी के परमिशन के गानों को बदलकर उसे नया रूप देना कभी भी बढ़िया काम नहीं हो सकता है।
लगभग 30 सालों से फिल्मों में शानदार संगीत देने वाले रहमान ने कहा कि किसी भी कलाकार का काम उसकी मेहनत और क्रिएटिविटी का हिस्सा होता है, और उसे रीमिक्स या नए ढंग से पेश करने से पहले उस कलाकार से अनुमति लेना जरूरी है। आप किसी फिल्म का गाना लेकर के उसे किसी दूसरी फिल्म में नहीं डाल सकते और इसे 'रीइमेजिनिंग' कहकर पेश नहीं कर सकते। आपको उस कलाकार की अनुमति लेनी चाहिए। आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं, लेकिन इसे प्रोफेशनल लेवल पर मेनस्ट्रीम में नहीं लाना चाहिए।”
रहमान ने बताया कि हाल के दिनों में के कई मशहूर गाने, जैसे "हम्मा हम्मा" और "मुकाबला", को रीसेंट इयर्स में नई फिल्मों में रीमिक्स कर पेश किया गया है। हालांकि, रहमान इस पर सहमति नहीं रखते और उनका मानना है कि इन रीमिक्स में ओरिजिनल कलाकार के काम का सम्मान होना चाहिए। उनके अनुसार, किसी भी रचना को रीमिक्स करने का मतलब यह नहीं होना चाहिए कि उसे नए रूप में पेश करके उसकी ओरिजिनलिटी को नज़रअंदाज़ किया जाए। असली सिंगर्स की मेहनत का सम्मान करना चाहिए।
इसके अलावा, रहमान ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के उपयोग को लेकर भी अपनी चिंता व्यक्त की। उनका मानना है कि AI का मिसयूज संगीत के लिए खतरा बन सकता है और इससे कलाकारों की नौकरियां भी प्रभावित हो सकती हैं। उन्होंने कहा, “AI का बड़ा खतरा यह है कि लोग इसका इस्तेमाल कर किसी संगीतकार की स्टाइल को कॉपी कर सकते हैं और असली संगीतकार को इसका फेयर कम्पन्सशन नहीं मिलता।
हमें इस पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि इससे एथिक्स के बड़े मुद्दे खड़े हो सकते हैं।” हालांकि, रहमान खुद एआई का उपयोग करते हैं, लेकिन उन्होंने क्लियर किया कि वे इसे केवल गानों की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए उपयोग करते हैं, जैसे मास्टरिंग के दौरान। रहमान ने कहा, "AI मास्टरिंग में मदद कर सकता है, लेकिन धुन बनाने के लिए इंसानी दिल और दिमाग की जरूरत होती है। फ्यूचर में ऐसे असली कलाकारों की कद्र रहेगी जो अपने संगीत को दिल से पेश करेंगे।”