1st Bihar Published by: Updated Thu, 22 Oct 2020 03:33:17 PM IST
- फ़ोटो
DESK : सुसाइड का एक मामला गौतमबुद्ध नगर के बिसरख थाना इलाके के चिपयाना गांव से सामने आया है, जहां एक कपल ने एक साथ फांसी के फंदे से लटकर जान दे दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक की पहचान चिपयाना गांव के ही रहने वाले 32 साल के अनुज और उसकी गर्लफ्रेंड के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि युवक का लंबे समय से प्रेम पसंग चल रहा था. दोनों ने अपने घरवालों को शादी करने की बात बताई तो महिलाजि के परिवार वाले ने इसका विरोध किया और उसकी शादी कही और करा दी.
ससुराल से मायके आने के बाद प्रेमिका अनुज से से मिलने उसके घर पहुंची और साथ रहने की बात कहने लगी. पर समाज के डर से दोनों ने एक ही फंदे से लटकर जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि वे वे समाज की बाधाओं से परेशान हैं, इस वजह से मौत को गले लगा रहे हैं. उनकी मौत के पीछे उनके घरवालों की कोई गलती नहीं है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.