कोरोना इफेक्ट : सोमवार को ही खत्म हो जाएगा बिहार विधानमंडल का बजट सत्र, सभी दलों को विश्वास में लिया गया

कोरोना इफेक्ट : सोमवार को ही खत्म हो जाएगा बिहार विधानमंडल का बजट सत्र, सभी दलों को विश्वास में लिया गया

PATNA : कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बिहार विधानमंडल का बजट सत्र समय से पहले ही खत्म हो जायेगा. सोमवार को बिहार विधानमंडल की बैठक के बाद सत्र का अवसान कर दिया जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सत्रावसान को लेकर सभी दलों को विश्वास में ले लिया गया है. 

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष और परिषद के कार्यकारी सभापति हारून रशीद ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बजट सत्र को खत्म करने पर सहमति बना ली है. बजट सत्र के अवसान को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह लोक जनशक्ति पार्टी के विधायक राजू तिवारी और लेफ्ट के महबूब आलम को भी इसकी जानकारी दी गई है. 

होली की छुट्टी के बाद सोमवार को जब बिहार विधानमंडल की कार्यवाही शुरू होगी तो गिलोटिन के माध्यम से बजट की स्वीकृति सदन से कराने के बाद सत्र अवसान की घोषणा कर दी जाएगी. सोमवार को विधानसभा में सहकारिता विभाग के बजट पर चर्चा होनी है, लेकिन अब सभी विभागों के बजट को समेकित रूप से सदन से पारित कराने के बाद सत्र का समापन होना तय है.