कोरोना वायरस के कारण अब ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं बनेगा, केवल लर्निंग लाइसेंस के लिए होगा ऑनलाइन आवेदन

1st Bihar Published by: Updated Thu, 19 Mar 2020 06:19:45 PM IST

कोरोना वायरस के कारण अब ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं बनेगा, केवल लर्निंग लाइसेंस के लिए होगा ऑनलाइन आवेदन

- फ़ोटो

PATNA : कोरोना वायरस के कारण अब बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं बनेगा. परिवहन विभाग में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए फिलहाल ड्राइविंग लाइसेंस बनाने और वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लेने पर रोक लगा दी है. ड्राइविंग लाइसेंस या फिर आरसी लेने के लिए अब किसी को भी डीटीओ कार्यालय आने नहीं दिया जायेगा. 


इसके साथ ही परिवहन विभाग ने 31 मार्च तक लर्निंग लाइसेंस के ऑनलाइन टेस्ट पर भी रोक लगा दी है. लर्निंग लाइसेंस के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही लोग कर सकेंगे और स्पीड पोस्ट के जरिए आवेदकों को ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी भेजा जायेगा. परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.