PATNA : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज ही खत्म हो जाएगा. बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदन में इसकी घोषणा कर दी है.
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इस बात पर सहमति बनी. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने कार्य मंत्रणा समिति में लिए गए फैसले का प्रस्ताव विधानसभा में रखा. तेजस्वी यादव की तरफ से विजय कुमार चौधरी ने सदन में घोषणा की.विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कहा कि कोविड-19 से पूरा विश्व अक्रांत है. इसलिए बजट सत्र आज ही खत्म हो जाएगा. सोमवार को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है.
विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से इस घोषणा के बाद कि बजट सत्र का आज ही अवसान हो जाएगा आनन-फानन में विधाई कार्यो का निपटारा किया जाने लगा उपमुख्यमंत्री वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने सीएजी की रिपोर्ट सदन में पेश की जिसके बाद संसदीय कार्य मंत्री ने कई समितियों का प्रतिवेदन भी सदन पटल पर रखा सत्र का अंतिम दिन होने के कारण आज प्रश्नोत्तर काल और शून्य काल की कार्यवाही भी नहीं हुई.