कोरोना अपडेट : देश में अबतक 195 केस, बिहार में केवल संदिग्ध

1st Bihar Published by: Updated Fri, 20 Mar 2020 08:29:38 AM IST

कोरोना अपडेट : देश में अबतक 195 केस, बिहार में केवल संदिग्ध

- फ़ोटो

PATNA : देश में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. देश के अंदर कोरोनावायरस के अब तक 195 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. 4 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है, जबकि सैकड़ों की तादाद में लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.


कोरोना  वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से 22 मार्च की सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू लगाने की अपील की है. पंजाब के बाद अप्रत्याशित तौर पर लद्दाख में कोरोना वायरस के 8 मामलों की पुष्टि हुई है. लद्दाख में अब तक कुल 58 लोगों को आइसोलेट किया गया है.


बिहार में अब तक के कोरोनावायरस के किसी भी मामले की पुष्टि नहीं की गई है. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर एयरपोर्ट से लेकर अन्य जगहों पर स्क्रीनिंग का इंतजाम किया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि बिहार में कोरोनावायरस का एक भी मामला अब तक कंफर्म नहीं हुआ है. बावजूद इसके राज्य सरकार लगातार सतर्कता बरत रही है.