कोरोना वायरस से न हों पैनिक, ऐसे की गई है पटना के IGIMS में व्यवस्था

कोरोना वायरस से न हों पैनिक, ऐसे की गई है पटना के IGIMS में व्यवस्था

PATNA : कोरोना वायरस को लेकर पैनिक होने की जरुरत नहीं है. साफ-सफाई और जागरुकता कोरोना वायरस से लोगों का बचाव कर सकती है. इसलिए लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचना चाहिए. 

कोरोना से बचाव को लेकर बिहार सरकार ने हाई अलर्ट जारी करते हुए सूबे के सारे पार्क, स्कूल, कोचिंग, सिनेमा घर और भीड़भाड़ वाले जगहो को बंद करने का आदेश दिया है. वहीं मेडिकल सेक्टर को कड़ी चेतावनी दी है कि हर संभव प्रयास और जरुरी उपकरण तैयार रखे ताकि इस वायरस से बिहार सुरक्षित रहे.


वहीं कोरोना वायरस को लेकर पटना का IGIMS अस्पताल कितना तैयार है ये हम आपको बताने जा रहे हैं. IGIMS मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर मनीष मंडल ने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए IGIMS पूरी तरह तैयार है. कोरोना के लिए एक पूरा फ्लोर रखा गया है.   दो आइसोलेटेड icu हैं. दो वेंटिलेटर हैं और कोरोना को देखते हुए सरकार से और वेंडिलेटर की व्यव्स्था की जाने की मांग की गई है.