DELHI : कोरोना का कहर पूरे देश में थम नहीं रहा है. रविवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना का नया आकंडा जारी किया है उसेक अनुसार देश में कोरोना वायरस के अब तक 507 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अब तक 15712 पॉजिटिव केस पाए गए हैं.
2230 लोग ठीक हो कर घर लौट चुके है. और ताजा आकंडा के अनुसार देश में एक्टिव केसों की संख्या 12969 हैं. महाराष्ट्रा कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 3600 के पार जा पहुंचा है.
वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1700 के पार पहुंच गई है. बिहार की बात करें तो यहा 86 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है. जिनमें से दो की मौत हो गई है, वहीं 42 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.