SHEOHAR: कोरोना वायरस को लेकर शिवहर जिले में धारा 144 लगा दिया गया है. शिवहर में 31 मार्च तक लागू रहेगा. बिहार में शिवहर पहला जिला है जहां पर कोरोना को लेकर धारा 144 लगाया गया है. कोरोना को लेकर बिहार सरकार अलर्ट पर है.
इन पर रोक
स्कूल, कॉलेज, पार्क, आंगनबाड़ी,कोचिंग, सिनेमा हॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, धरना प्रदर्शन, जुलूस सभी कार्यक्रम पर रोक रहेगा. एसडीएम आरिफ अहसन ने लोगों को स्वास्थ्य को देखते हुए जिले में धारा 144 लगाया है. अभी तक कोरोना का कोई संदिग्ध मरीज यहां पर नहीं मिला है, लेकिन फिर सतर्कता को लेकर इस तरह का फैसला लिया गया है.
बिहार सरकार ने जारी किया है आदेश
बिहार सरकार ने भी कोरोना को लेकर शुक्रवार को एक आदेश जारी किया था, आदेश के अनुसार सिनेमा, हॉल, जू, पार्क, सभी स्कूल, रैली, धरना, प्रदर्शन समेत कई कार्यक्रमों पर रोक लगा दिया है. बिहार के कई राजनीतिक पार्टियों ने भी अपने-अपने कार्यक्रम को रद्द कर दिया है. इसमें हम, आरजेडी, बीजेपी, जेडीयू का कार्यक्रम रद्द हो गया है.