कोरोना को लेकर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग, नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता

कोरोना को लेकर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग, नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता

DELHI : भारत में अभी कोरोना की रफ़्तार थोड़ी धीमी पड़ी हुई है. लेकिन अन्य देशों से लगातार कोरोना के नए वैरिएंट मिलने की खबर ने सरकार को अलर्ट कर दिया है. इसी कड़ी में इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. केंद्र की मोदी सरकार ने आज सुबह 10:30 बजे कोरोना पर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. कहा जा रहा है कि इसी मीटिंग में सरकार के टॉप अधिकारी शामिल होंगे. 


मिली जानकारी के अनुसार, आज की बैठक में कोविड-19 की स्थिति और वैक्सीनेशन पर चर्चा होगी. मोदी की ओर से यह बैठक ऐसे समय बुलाई गई है जब अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है. 


जानकारी हो कि दक्षिण अफ्रीका में मिले मल्टीपल म्यूटेशन वाले कोविड वैरिएंट को लेकर दुनियाभर के देश डर गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफेक्शियस डिजीज ने बताया- देश में इस वैरिएंट के अब तक 22 केस मिले हैं. वैज्ञानिकों ने इसे B.1.1.529 नाम दिया है. इसे वैरिएंट ऑफ सीरियस कंसर्न बताया है.