1st Bihar Published by: Updated Tue, 17 Mar 2020 08:50:24 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सीबीेएसई ने बड़ा फैसला लिया है. स्कूल बंद कये जाने के बाद स्कूलों में हो रही एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया था, जिसके बाद सीबीएसई ने यह साफ कर दिया है कि क्लास वन से लेकर आठवीं तक के बच्चे बिना परीक्षा दिए ही अगली क्लास में प्रमोट हो जाएंगे.
सीबीएसई के सिटी को-ऑर्डिनेटर राजीव रंजन ने बताया कि एस अप्रैल से सत्र शुरू करना जरुरी है. बोर्ड ने सख्त गाइडलाइंस जारी किया है कि इस कारण अब बिना परीक्षा आयोजित किये ही आठवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा.
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर जारी किए अलर्ट के बाद बिहार सरकार ने सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया है. इस कारण वार्षिक परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है. इसे ही देखते हुए सीबीएसई ने यह आदेश जारी किया है.