PATNA: कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों के लिए आदेश जारी किया है कि वह सप्ताह में अल्टरनेट काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: हनीमून मनाकर लौटे पति-पत्नी को हुआ कोरोना, महिला भाग गई हॉस्पिटल से, महामारी एक्ट में दर्ज हुआ देश में पहला केस
स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को रखा गया अलग
सरकार के इस आदेश से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को अलग रखा गया है. यह आदेश उनपर लागू नहीं होगा. यह फैसला कोरोना वायरस को लेकर किया गया है.
31 मार्च तक स्कूल, सिनेमा हॉल, पार्क बंद
सरकार ने कोरोना को लेकर 31 मार्च तक सभी स्कूल, सिनेमा हॉल, पार्क, जू, धरना प्रदर्शन, रैली और आगंनबाड़ी केंद्र को बंद करने का आदेश पहले ही जारी कर दिया है. शिवहर समेत कई जिलों में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए धारा 144 लगाया दिया गया है. बिहार में आरजेडी, हम, बीजेपी समेत कई पार्टियों ने भी अपने कार्यक्रम और मिटिंग को रद्द कर दिया है.