कोरोना की वजह से विदेशी खिलाड़ियों को भेजा गया वापस, हाफ मैराथन हुआ रद्द

कोरोना की वजह से विदेशी खिलाड़ियों को भेजा गया वापस, हाफ मैराथन हुआ रद्द

CHAPRA : कोरोना को लेकर बिहार सरकार के आदेश के बाद बड़े-बड़े आयोजनों पर ग्रहण  लगते दिख रहा है। छपरा में होने वाला हाफ मैराथन भी रद्द कर दिया गया है। सबसे ज्यादा उन विदेशी खिलाड़ियों के हाथ लगी है जो बड़ी दूर से इस आयोजन में सम्मलित होने आये थे।


छपरा में हाफ मैराथन 'दौड़ेगा सारण' का आयोजन 15 जनवरी से किया गया था। लेकिन इस बीच शुक्रवार को पटना में सीएम नीतीश कुमार की उच्च स्तरीय बैठक के बाद सरकार ने राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद रखने के साथ साथ सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गयी। इसके बाद पूरे बिहार में सभी कार्यक्रम रद्द किए जा रहे हैं। इस कड़ी में छपरा में आयोजित हाफ मैराथन को भी रद्द कर दिया गया।


कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था थी। देश-विदेश और राज्य भर से सैकड़ों प्रतिभागियों ने आवेदन दिया था। कार्यक्रम में शिरकत करने विदेशों से भी कई खिलाड़ी पहुंच गये। लेकिन अचानक कार्यक्रम रद्द कर दिए जाने के बाद विदेश से आए खिलाड़ियों में भारी निराशा है। आयोजन सचिव शक्ति सिंह ने बताया कि  केन्या से आये धावकों को वापस भेज दिया गया है।


वहीं डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सरकार के आदेश के बाद सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द किया गया है। उन्होनें कहा कि सार्वजनिक स्थल पर भीड़ भाड़ वाले आयोजन और 245 पंचायतों की आम सभा पर रोक लगाई गई है। डीएम ने लोगों को अफवाहों से बचने की अपील की है।