PATNA : राजधानी पटना में पेसू क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को इस बार बिजली बिल नहीं मिलेगा। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बिजली कंपनी मुख्यालय ने सभी डिवीजन के कार्यपालक अभियंता को मीटर रीडिंग काम रोकने का निर्देश दिया है। बिजली कंपनी ने एवरेज बिलिंग करने का निर्देश भी जारी किया है।
बिजली कंपनी के इस फैसले के बाद उपभोक्ता अब इस बात को समझ ले कि उन्हें इस बार बिजली का बिल अप टू डेट नहीं मिलेगा. अगर आपको बिजली का बिल चाहिए तो रजिस्टर्ड नंबर से बिजली कंपनी के मोबाइल नंबर 7666008833 पर मिस्ड कॉल देना होगा. मिस्ड कॉल देते ही आपको एवरेज बिल की जानकारी मिल जाएगी. इसके अलावा आप बिल के लिए बिजली कंपनी की वेबसाइट www.sbpdcl.co.in पर भी जा सकते हैं.
बिजली कंपनी पहले से ही मीटर रीडरो की हड़ताल का सामना कर रही है. हालांकि मीटर रीडिंग के काम में कार्यपालक अभियंता को लगाया गया था, लेकिन अब कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए एवरेज बिलिंग का फैसला लिया गया है. बिजली कंपनी ने पदाधिकारियों और कर्मियों को दो ग्रुप में बैठकर अपनी सेवा लेने का फैसला किया है. कोरोना वायरस को देखते हुए बिजली कंपनी मुख्यालय में कार्य पदाधिकारी और कर्मचारी अल्टरनेट डे पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं