देश में अबतक कोरोना के 126 मामले, बिहार को सतर्कता ने बचाये रखा है

1st Bihar Published by: Updated Tue, 17 Mar 2020 08:03:44 AM IST

देश में अबतक कोरोना के 126 मामले, बिहार को सतर्कता ने बचाये रखा है

- फ़ोटो

PATNA : देश में करोड़ों वायरस के अब तक 126 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। केरल में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए हैं, जबकि बीती रात कर्नाटक में 2 नए केस की पुष्टि हुई है। इसके अलावे लद्दाख, उड़ीसा, जम्मू कश्मीर में एक-एक मरीज मिले हैं। 


कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले अब तक महाराष्ट्र में सामने आए हैं. महाराष्ट्र में अब तक कुल 39 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. सोमवार को एक चौंकाने वाला मामला भी महाराष्ट्र में सामने आया है जहां एक 3 साल की बच्ची का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया बच्ची के माता-पिता दोनों करोना से संक्रमित हैं. महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस को देखते हुए एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए हैं. मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर को भी बंद कर दिया गया है.


हालांकि बिहार के लिए राहत की खबर यह है कि अब तक यहां कोरोनावायरस के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है. बिहार में जितने भी संदिग्धों का टेस्ट सैंपल दिया गया है उनके रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आए हैं. नेपाल और उत्तर प्रदेश से सटे होने के बावजूद बिहार सरकार ने सतर्कता को लेकर जो जरूरी कदम उठाए हैं. उसका फायदा अब तक यहां के लोगों को मिला है कोरोना वायरस के लिए लोग जो उनको लेकर नीतीश सरकार में भी कदम दर कदम नए फैसले लिए हैं.