DESK :पुलिस थाने में एक अनोखी शादी का मामले सामने आया है. जहां मंगलवार को एक जोड़े ने पुलिस की मौजूदगी में एक दूसरे को वरमाला पहनाई और सात जन्मों तक साथ रहने का वादा किया.
मामला यूपी के दुर्गावती की है. पिछले एक साल से कोरोना संकट बीच में लॉकडाउन की वजह से परिवार में आई आर्थिक तंगी ने एक युगल जोड़े की शादी के लिए जगह थाना चुनना पड़ा. मंगलवार को ना विवाह का मुहूर्त,न हीं बराती न हीं घराती मौजूद थे. सादगी से जोड़े ने पुलिस थाने में शादी रचा ली.
दुर्गावती थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों, पुलिस पदाधिकारियों के साथ ही साथ कुछ लोग मौजूद थे. एक पत्रकार मंत्रोच्चार के जरिए शादी की रस्में पूरी की. वधू पक्ष के लोगों ने बताया कि पिछले एक साल से पूरा देश कोरोना संकट के आगोश में है और इससे निजात पाने के लिए लॉकडाउन लगाया गया. लॉक डाउन की वजह से दोनों परिवारों में आर्थिक तंगी आ गई लेकिन शादी तो होनी ही थी. शादी में जरूरत के अलावा बेफिजूल खर्च भी होते हैं. यही कारण है कि इससे बचने के लिए दोनों पक्ष राजी हुए लिहाजा शादी को कानूनी दर्जा मिले क्योंकि दोनों बालिग हैं. ऐसे में दुर्गावती थाने में पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में इस शादी की रस्म को पूरा किया गया. शादी की रस्म पूरी होने के बाद मिठाइयां भी बांटी और मौजूद लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया.