कोरोना को लेकर सर्वे कर रही टीम पर चाकू से हमला, 1 स्वास्थ्यकर्मी घायल

कोरोना को लेकर सर्वे कर रही टीम पर चाकू से हमला, 1 स्वास्थ्यकर्मी घायल

DESK : कोरोना संकट से हमे बचाने के लिए फ्रंटलाइन वर्कर डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस अपनी जान जोखिम में डाल कर हमारी रक्षा में लगे हैं. पर कुछ लोग उनके सात अभद्र तरीके से पेश आ रहे हैं. देश के कई जगहों पर डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस को टारगेट किया जा रहा है. 

एक बार फिर से इंदौर से ऐसा मामला सामने आया है. जहां हेल्थ को लेकर सर्व कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम पर एक बदमाश ने चाकू से हमला बोल दिया.  जिसमें एक स्वास्थय कर्मी घायल हो गया है. उसके सिर औऱ हाथ पर वार किया गया है. वहीं स्वास्थ्य कर्मी पर हमला होता देख बचाने आया एक शख्स भी घायल हो गया है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि इंदौर के विनोबा नगर में डॉक्टर, टीचर, पैरामेडिकल और आशा कार्यकर्ताओं की टीम सर्वे कर रही थी. इसी दौरान मोहल्ले के ही पारस नाम के एक युवक ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. वे नशे की हालत में था. बताया जा रहा है कि वो नशे का सामान बेचने का काम करता था. इस दौरान स्थानीय लोगों ने जब रोका तो उनपर भी हमला कर दिया. इस हमले में दो लोग घायल हो गए हैं.