DESK : पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पंजाब में 85 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब एससी से चुनाव लड़ेंगे, तो वहीं राज्य प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि 14 फरवरी को एक ही चरण में पंजाब की सभी 117 सीटों के लिए चुनाव संपन्न होगा. 2022 की लड़ाई इस मायने में अलग है कि कांग्रेस से कैप्टन अमरिंदर सिंह अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं.
इस दफा पंजाब में कांग्रेस, आप, शिरोमणि अकाली दल के साथ साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी, बीजेपी और संयुक्त किसान मोर्चा के कई धड़े किस्मत आजमां रहे हैं. आप की तरफ से प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. आज कांग्रेस ने भी 85 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया.