कांग्रेस विधायक अजित शर्मा का बड़ा आरोप, कहा- भागलपुर में स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों की लूट

कांग्रेस विधायक अजित शर्मा का बड़ा आरोप, कहा- भागलपुर में स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों की लूट

PATNA: सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्षी विधायकों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. नगर विकास विभाग की बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने भागलपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर करोड़ों रुपए की लूट का आरोप लगाया. https://www.youtube.com/watch?v=5MjpYsNCyGY कांग्रेस विधायक का बड़ा आरोप सोमवार को जब नगर विकास विभाग के बजट पर चर्चा हुई तो सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच आरोपों और प्रत्यारोपों के जमकर तीर चले. भागलपुर से कांग्रेसी विधायक ने सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाए और कहा कि भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर करोड़ों की लूट हुई है. अजित शर्मा ने कहा कि उनके पास वित्तीय गड़बड़ियों के सबूत हैं. अजित शर्मा ने पटना में हुए जल जमाव को लेकर भी नगर विकास मंत्री पर निशाना साधा और कहा कि पटना में कहीं भी जल जमाव को दूर करने के उपाय नहीं किए गए. 'आरोपों की कराएंगे जांच' अजित शर्मा के आरोपों से हैरान शहरी विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने वो इन आरोपों की जांच कराएंगे और जो भी दोषी पाए जाएंगे सरकार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. वहीं पटना के अलग-अलग जगहों पर हुए जल जमाव के बारे में पूछ गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पटना में कहीं जल जमाव नहीं है और अगर कहीं है भी तो उसे फौरन दूर किया जाएगा. पटना से राहुल की रिपोर्ट