नीतीश जी, शराबबंदी और लालू गाथा के झाल से अपने 15 साल के कुकृत्य पर परदा मत डालिए : कांग्रेस

नीतीश जी, शराबबंदी और लालू गाथा के झाल से अपने 15 साल के कुकृत्य पर परदा मत डालिए : कांग्रेस

PATNA : जेडीयू और आरजेडी का पोस्टर वॉर अब नया नहीं रह गया। साल के पहले दिन से शुरु हुआ ये पोस्टर अटैक का खेल लगातार जारी है। बीच-बीच में कांग्रेस भी इसमें हाथ आजमा रही है। होली से ठीक पहले बिल्कुल होलियाना अंदाज वाले इस पोस्टर में नीतीश सरकार से 15 साल का हिसाब-किताब मांगा गय़ा है। 


इनकम टैक्स चौराहे पर कांग्रेस की तरफ से नीतीश कुमार के 15 साल शासन को लेकर पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के फोटो के साथ लिखा गया है 'प्रतिकार'। कांग्रेस ने तस्वीरों के जरिए भाजपा-जदयू के उन्मादी विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ प्रतिकार का एलान किया है। पोस्टर में लिखा गया है कि बिहार की धरती बुद्ध, महावीर, विश्व के प्रथम लोकतंत्र और महात्मा गांधी की कर्मभूमि रही है। होलिका दहन  का मौके पर सभी बिहार वासियों को ये संकल्प लेना चाहिए। 


वहीं दूसरे पोस्टर पर कांग्रेस नेताओं को बिल्कुल होलियाना रंग में रंगे दिखाया गया है नेता मिलकर होली के गीत गा रहे हैं। और नीतीश कुमार को जम कर सुना रहे हैं । कांग्रेस नेताओं का कहना है कि शराबबंदी और लालू गाथा के झाल से अपने 15 साल के कुकृत्य पर परदा मत डालिए नीतीश जी। 


पोस्टर इस कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि भले कांग्रेस का औपचारिक पोस्टर नहीं है पर इस पर  लिखी सब बातें सही हैं।  उन्होनें कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तरह बिहार की जनता के साथ छल किया है इस बार जनता उन्हें सबक सीखा के रहेगी। चुनाव लड़े महागठबंधन के साथ और बीच में ही एनडीए के हो लिए। अब हिसाब-किताब का मौका आ गया है।