CM योगी पर अखिलेश यादव का हमला, बोले.. BJP ने CM योगी को पहले ही अपने घर भेज दिया,अब गोरखपुर में ही उन्हें रहना होगा

CM योगी पर अखिलेश यादव का हमला, बोले.. BJP ने CM योगी को पहले ही अपने घर भेज दिया,अब गोरखपुर में ही उन्हें रहना होगा

DESK: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रेस को संबोधित किया। अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने योगी जी को पहले ही घर भेज दिया। अब गोरखपुर में ही उन्हें रहना होगा। 


बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। बीएसपी और बीजेपी ने पहली सूची जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पुराने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज जिले के सिराथू से उम्मीदवार होंगे। बीजेपी आज पहले चरण के लिए 57 उम्मीदवारों और दूसरे चरण के लिए 53 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने योगी जी को पहले ही उनके घर भेज दिया है। अब योगी जी को गोरखपुर में ही रहना पड़ेगा। गोरखपुर में समाजवादी पार्टी की जीत तय है। यूपी के लोगों ने अपना मन बदल लिया है। उत्तर प्रदेश से बीजेपी साफ हो जाएगी। अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे गठबंधन के साथ 80 प्रतिशत जनता का साथ हैं। क्योंकि समाजवादी पार्टी सकारात्मक राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि उनका मेनिफिस्टो प्रोगेसिव होगा जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा। देश में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है जिसे देखते हुए अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की बात कही है।