नीतीश कुमार ने रणवीर नंदन से पूछा-किस गुरू ने आपको पढ़ाया है? भरे सदन में लगी रणवीर की क्लास

1st Bihar Published by: 9 Updated Thu, 11 Jul 2019 12:32:28 PM IST

नीतीश कुमार ने रणवीर नंदन से पूछा-किस गुरू ने आपको पढ़ाया है? भरे सदन में लगी रणवीर की क्लास

- फ़ोटो

PATNA: बिहार विधान परिषद में आज नीतीश कुमार ने अपनी ही पार्टी के MLC रणवीर नंदन की क्लास लगा दी. रणवीर नंदन विधान परिषद में संस्कृत के श्लोक पढ़कर गुरू की महिमा का बखान कर रहे थे. झल्लाये नीतीश कुमार ने उनकी खूब खबर ली. नीतीश ने पूछा-आपको किस गुरू ने पढ़ाया है दरअसल जेडीयू के विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह ने गुरू पूर्णिमा के मौके पर सरकारी छुट्टी घोषित करने की मांग की थी. उनके पक्ष मे बोलने के लिए रणवीर नंदन उठ खड़े हुए. पहले तो गुरू पूर्णिमा से जुड़ी कहानी सुनायी और फिर संस्कृत के श्लोक पर उतर आये. सभापति उन्हें टोक रहे थे लेकिन रणवीर नंदन सुनने को तैयार नहीं थे. विधान परिषद के अपने कक्ष में मौजूद नीतीश कुमार सारा वाकया सुन रहे थे. वे तेजी में अपने कक्ष से निकल कर सदन में पहुंचे और फिर क्लास शुरू हो गयी. नीतीश की यूं चली क्लास नीतीश ने रणवीर नंदन से पूछा कि जो वो सदन में बोल रहे थे क्या उनके गुरू ने वही पढ़ाया है. किस गुरू ने पढ़ाया है कि गुरू पूर्णिमा पर छुट्टी होनी चाहिये. तब तो जितना पर्व है उतनी छुट्टी दे दी जानी चाहिये. हर दिन पूजा करिये और हर दिन छुट्टी लीजिये. पानी-पानी हुए रणवीर नंदन मुख्यमंत्री ने रणवीर नंदन से पूछा कि क्या उनके गुरू ने यही सिखाया है कि गुरू की पूजा करिये और गुरू की ही बात नहीं मानिये. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी गुप्त नवरात्रि चल रहा है. उन्होंने रणवीर नंदन से पूछा कि आप तो पूजा कर रहे होंगे. सीएम के तेवर से घबराये विधान पार्षद ने कहा कि वे पूजा नहीं कर रहे हैं. नीतीश को उन पर फिर से बरसने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि रणवीर नंदन कैसे पुजारी हैं जो पूजा ही नहीं कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के लगातार कटाक्ष के सामने रणवीर नंदन खामोश बैठे रहे. अंत में नीतीश ने उन्हें काम करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि गुरू पूर्णिमा पर गुरू को श्रद्धांजलि देने का सही तरीका यही है कि वे दो घंटा ज्यादा काम करें.