जल-जीवन-हरियाली अभियान से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत, सीएम नीतीश ने पर्यावरण संरक्षण की अपील की

जल-जीवन-हरियाली अभियान से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत, सीएम नीतीश ने पर्यावरण संरक्षण की अपील की

PATNA : बिहार सरकार की तरफ से शुरू किए गए जल जीवन हरियाली अभियान के तहत कई योजनाओं का आज एक साथ शुरुआत किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम से कुल 1358 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का शुभारंभ किया। नीतीश सरकार जल जीवन हरियाली के तहत 3 साल में यह राशि खर्च करेगी। 


इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार के साथ उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। सीएम नीतीश ने जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर लोगों से पर्यावरण संरक्षण को जीवन शैली में अपनाने की अपील की।  सीएम नीतीश ने कहा कि शहरों में तेजी से प्रदूषण बढ़ रहा है। राजधानी पटना का जलस्तर तेजी के साथ नीचे जा रहा, जो चिंता का कारण है। जलवायु परिवर्तन को नीतीश कुमार ने अलार्म बताते हुए कहा कि आजकल आसमान में बादल छाए हुए हैं यह प्रकृति के लिए ठीक नहीं। नीतीश ने लोगों से अपील की कि वह कम से कम प्रदूषण फैलाएं। 


वहीं राज्य के वन पर्यावरण मंत्री और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार काम कर रही है। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जल संरक्षण की योजनाओं पर काम किया जा रहा है। सुशील मोदी ने कहा कि जिस तरह हम मोबाइल को रिचार्ज करते हैं उसी तरह पानी को भी रिचार्ज करने की आवश्यकता है। डिप्टी सीएम ने कहा कि अब तक बिहार में एक करोड़ 12 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं अगले साल के लिए कुल 5 करोड़ पौधों की नर्सरी तैयार की जा रही है। सुशील मोदी ने कहा कि 30 नवंबर तक पटना में कुल 4 जगहों पर वायु प्रदूषण मॉनिटरिंग डिस्प्ले मशीन लगाई जाएगी।