RSS जासूसी कांड : सीएम नीतीश ने बीजेपी नेतृत्व को दी सफाई, पटना पहुंचे गिरिराज सिंह ने किया कन्फर्म

RSS जासूसी कांड : सीएम नीतीश ने बीजेपी नेतृत्व को दी सफाई, पटना पहुंचे गिरिराज सिंह ने किया कन्फर्म

PATNA : बिहार मेंRSS और उसके सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों की जासूसी मामले में बुरी तरह से घिरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आखिरकार बीजेपी नेतृत्व को सफाई दी है। इस बात का खुलासा दिल्ली से पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया है। पटना पहुंचेगी गिरिराज सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार ने इस मामले में सफाई दे दी है लिहाजा अब उन्हें इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी। https://youtu.be/oMKcR5urTVE RSS जासूसी कहानी सामने आने के बाद गिरिराज सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के उन ट्वीट को रिट्वीट किया था जिसमें जेडीयू से गठबंधन तोड़ने की मांग की गई थी। लेकिन पटना पहुंचे गिरिराज सिंह ने आज यह कहकर सबको चौंका दिया कि उनके पहले के स्टैंड के बाद परिस्थितियां बदल गई है। गिरिराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले में सफाई दे दी है लिहाजा अब उन्हें कुछ नहीं कहना है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि इस मामले पर जांच चल रही है। गिरिराज के इस बयान के बाद अब यह साफ हो गया है कि संघ जासूसी कांड को लेकर घिर चुके नीतीश कुमार ने आनन-फानन में कार्रवाई के बाद बीजेपी नेतृत्व को अपनी सफाई दे डाली है। अगर ऐसा नहीं होता तो गिरिराज सिंह पटना पहुंचने के बाद पक्के तौर पर नीतीश कुमार को निशाने पर ले लेते. गणेश सम्राट की रिपोर्ट