सीएम नीतीश ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, सुखाड़ और हिटवेव की समीक्षा कर रहे मुख्यमंत्री

सीएम नीतीश ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, सुखाड़ और हिटवेव की समीक्षा कर रहे मुख्यमंत्री

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुखाड़ और हिट वेव को लेकर हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। मुख्यमंत्री आवास में चल रही इस उच्चस्तरिय बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ विभिन्न विभागों के मंत्री और अधिकारी मौजूद है। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुखाड़ और राज्य में हिट वेव की ताजा हालात की जानकारी अधिकारियों और संबंधित विभाग के मंत्रियों से ले रहे हैं।


दरअसर, बिहार में गर्मी के बढ़ते ही सुखाड़ की समस्या हर साल उत्पन्न हो जाती है। संभावित सुखाड़ से निपटने के लिए सरकार की तरफ से हर साल तैयारी की जाती है। इस साल भी संभावित सुखाड़ को लेकर मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ इसकी समीक्षा बैठक कर रहे हैं। 


इसके साथ ही राज्य में पिछले कुछ दिनों से हिट वेव के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहे हैं, इसको लेकर भी सीएम अधिकारियों से ताजा हालात की जानकारी ले रहे हैं। बैठक में मुख्य सचिव और डीजीपी के अलावे जल संसाधन,पशुपाल, कृषि विभाग के अधिकारी भी मौजूद हैं।