CM Nitish Kumar: कल से शुरू होगी सीएम नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’, कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा पूरा प्रशासनिक अमला

CM Nitish Kumar: कल से शुरू होगी सीएम नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’, कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा पूरा प्रशासनिक अमला

BAGAHA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Cm Nitish Kumar) कल यानी 23 दिसंबर के प्रगति यात्रा(Pragati Yatra) पर निकलने वाले हैं। मुख्यमंत्री पश्चिम चंपारण से अपनी प्रगति यात्रा की शुरूआत करेंगे। मुख्यमंत्री की इस यात्रा को सफल बनाने के लिए बिहार के प्रशासनिक अमले (entire administrative staff) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।


सीएम नीतीश की यात्रा को लेकर जिला का पूरा प्रशासनिक महकमा तैयारियों में जुट गया है। प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र करीब 500 जवानों के साथ डेढ़ सौ अधिकारी औऱ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। संतपुर के कदमहिया गांव में दो दो हेलीपैड बनाये गए हैं, जहां मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर लैंड करेगा।


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व से सटे सन्तपुर घोठवा टोला की तस्वीर और तकदीर बदलने की कवायद तेज़ है। सीएम की यात्रा को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। इस इलाके में जीविका समूह से जुड़ी और आंगनबाड़ी सेविकाएं तरह तरह की हस्तकल्प कृतियां बना रही हैं।


वहीं कुछ सीएम के स्वागत में रंगोली बनाने में जुटी हैं। एक ओर सरकार के आगमन को लेकर स्वागत की जोरदार तैयारी चल रही है तो वहीं सरकारी योजनाओं को ताबड़तोड़ धरातल पर उतारा जा रहा है। एसपी सुशांत कुमार सरोज़ नें बताया कि सीएम के आगमन को लेकर सख्त निगरानी बरती जा रही है। स्थानीय मुखिया ने कहा कि जो काम 15 साल में नहीं हुआ था वह महज़ 15-20 दिनों में पूरा किया जा रहा है, जिससे इलाके के लोगों में ख़ुशी का माहौल है।