CM नीतीश कुमार ने कोरोना का लिया अपडेट, DMCH में टेस्ट सेंटर खोलने का निर्णय

CM नीतीश कुमार ने कोरोना का लिया अपडेट, DMCH में टेस्ट सेंटर खोलने का निर्णय

PATNA : सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में कोरोना की समीक्षा की है। इस बीच सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया गया है कि सरकार के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन हो। इस बीच सरकार ने दरभंगा के डीएमसीएच में एक और कोरोना टेस्ट सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने केन्द्रीय  स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ भी आगे की रणनीति पर चर्चा की है।


सीएम नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार के साथ बैठक में कोरोना से निपटने के लिए तमाम एहतियातन कदमों की समीक्षा की। बैठक में निर्णय लिया गया है कि डीएमसीएच भी कोरोना के जांच के लिए सेंटर खोला जाएगा। वहीं IGIMS और AIIMS में शुरू करने की कवायद लगातार जारी है।


सीएम नीतीश कुमार ने फिर कहा है कि कोरोना से सजग और सतर्क रहने की जरूरत है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामल बढ़े हैं ऐसे में सरकार के द्वारा  उठाए गये  एहितियाती कदमों को कड़ाई से लागू करने की जरूरत है। सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया गया है कि सभी नियमों का कड़ाई से अनुपालन हो। वहीं मंदिर और मस्जिदों में होने वाली भीड़ से निपटने के लिए स्थानीय स्तर पर डीएम वहां की परिस्थितियों के देखते हुए कोई भी निर्णय लेने में सक्षम होंगे।वहीं पटना और गया एयरपोर्ट पर भी स्क्रीनिंग का काम लगातार जारी रखने के निर्देश जारी किए गये हैं।


इधर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय और प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार की स्वास्थ्य विभाग की केन्द्रीय टीम के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग की। इस वीसी में कोरोना से निपटने की  तैयारियों की चर्चा की गयी। वहीं कोरोना से निपटने के लिए आगे की रणनीति भी तैयार की गयी। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि बिहार में अब तक 75 कोरोना संदिग्धों की जांच की गयी है जिसमें कोई भी केस पॉजिटिव नहीं पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग लगातार तमाम चीजों पर निगरानी रख रहा है।