चमकी बुखार को लेकर सीएम नीतीश ने की बैठक, इलाज की सही व्यवस्था रखने का निर्देश

चमकी बुखार को लेकर सीएम नीतीश ने की बैठक, इलाज की सही व्यवस्था रखने का निर्देश

PATNA : चमकी बुखार को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम यानि कि AES से प्रभावित जिलों में प्रोटोकल के अनुसार इलाज की सही व्यवस्था बनाए रखने और लोगों को जागरूक करने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. 


एक अणे मार्ग स्थित संवाद में वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के इलाज की सुदृढ़ व्यवस्था की जाये. ताकि बच्चों को इस बीमारी से बचाया जा सके और बीमार होने की स्थिति में समय पर इलाज हो सके. 


सीएम ने अफसरों के साथ एईएस, जापानी इंसेफेलाइटिस(जेई) के अलावाहीटवेब और कालाजार को लेकर भी उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि एईएस से प्रभावित जिलों में प्रोटोकल के अनुसार इलाज के लिए सुदृढ़ व्यवस्था बनाए रखें.



उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने पर विशेष ध्यान दें. उनके परिवारों को बताएं कि कोई भी बच्चा रात में भूखा न सोए, इस बीमारी के कुछ भी लक्षण दिखे तो जल्द से जल्द अस्पताल जाएं ताकि उनका समय पर इलाज हो सके.