पटना में मानव श्रृंखला बनाकर CM नीतीश के खिलाफ नारेबाजी, 'नीतीश कुमार हाय-हाय' के लगे नारे, देखें वीडियो

पटना में मानव श्रृंखला बनाकर CM नीतीश के खिलाफ नारेबाजी, 'नीतीश कुमार हाय-हाय' के लगे नारे, देखें वीडियो

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां मानव श्रृंखला में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ युवाओं ने जमकर नारेबाजी की है. जहां एक ओर बिहार फिर से इतिहास रच रहा है. वहीं दूसरी ओर बेरोजगार युवक सीएम नीतीश के खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं. जल-जीवन-हरियाली के समर्थन में बनी मानव श्रृंखला का जवाब बेरोजगार युवक मानव श्रृंखला बनाकर ही दे रहे हैं. 




मानव श्रृंखला का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पटना जिले के ग्रामीण इलाके का है. वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा रहा है कि काफी संख्या में युवक मानव श्रृंखला बनाकर 'नीतीश कुमार हाय-हाय' के नारे लगा रहे हैं. हालांकि फर्स्ट बिहार झारखंड इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पटना का है. बता दें कि बिहार एक बार फिर से इतिहास रच रहा है. जल-जीवन-हरियाली और नशा मुक्ति के समर्थन के साथ-साथ बाल विवाह और दहेज प्रथा मिटाने के लिए पूरे बिहार में लंबी मानव शृंखला बनायीं जा रही है.


पटना में छात्र राजद की ओर से भी बेरोजगारी को लेकर मानव श्रृंखला बनाने का आह्वान किया गया. आरजेडी कार्यालय से बीजेपी कार्यालय तक मानव श्रृंखला के विरोध में तेज प्रताप यादव के आह्वान पर अलग से मानव श्रृंखला बनाने की बात कही गई. शनिवार को तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा कि "बिहार का गरीब, किसान, युवा लाचार है, बेरोजगार है, तब कैसी सुशासन की सरकार है। अगर हाथ जोड़ने से हरियाली आ जाएगी तो लगे हाथ बेरोजगारी पर मानव श्रृंखला भी बनवा ही दीजिए। पलटूआ बिहार के लिए अभिशाप है। सरकारी खर्चे से आयोजित मानव श्रृंखला की नौटंकी में भाग लेना पाप है।"