संघ पदाधिकारियों की जासूसी का मामला, सीएम नीतीश ने मुख्य सचिव और डीजीपी को बुलाया

1st Bihar Published by: 9 Updated Thu, 18 Jul 2019 09:34:19 AM IST

संघ पदाधिकारियों की जासूसी का मामला, सीएम नीतीश ने मुख्य सचिव और डीजीपी को बुलाया

- फ़ोटो

PATNA : संघ और उसके सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों के जासूसी मामले में फजीहत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब किया है। मुख्यमंत्री आवास पहुंचे मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ सीएम नीतीश ने बंद कमरे में बातचीत की है। इस मीटिंग में सीआईडी के एडीजी विनय कुमार भी मौजूद रहे हैं। संघ और उसके संगठनों के पदाधिकारियों के बारे में डिटेल्स इकट्ठा करने को लेकर स्पेशल ब्रांच के एसपी ने जो आदेश जारी किया था उस पर मुख्यमंत्री ने डीजीपी और मुख्य सचिव से बातचीत की है। हालांकि बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन यह तय माना जा रहा है कि राज्य सरकार जल्द ही इस मामले में किसी के ऊपर कार्रवाई करने वाली है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुपर 30 मूवी देखने के लिए जाना था लेकिन इस विवाद के बाद उनका कार्यक्रम बदल गया। हालांकि उनकी कैबिनेट के कई मंत्री रितिक रोशन की नई मूवी सुपर थर्टी का मजा लेने पहुंचे हैं। पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट