नीतीश सरकार को हर बिहारी की चिंता, लॉकडाउन विस्तार के साथ राहत की रणनीति भी बदली

नीतीश सरकार को हर बिहारी की चिंता, लॉकडाउन विस्तार के साथ राहत की रणनीति भी बदली

PATNA : सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए बिहार सरकार के तमाम अलाधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होनें कहा है कि कोरोना के मामले में  कोई भी कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। सीएम ने स्थिति की समीक्षा करते हुए कई निर्देश जारी किए हैं। उन्होनें कहा कि सरकार को हर बिहारियों की चिंता है। वहीं बिहार सरकार ने लॉकडाउन के विस्तार के साथ राहत की रणनीति भी बदल दी है। 


सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के बिहार आने की संभावना को देखते हुए प्रखंड और पंचायत स्तर पर गुणवत्तापूर्ण क्वारंटीन सेंटर बनाने का निर्देश दिया है। उन्होनें कहा कि रेलवे स्टेशन से संबंधित जिला मुख्यालय तक और संबंधित जिला मुख्यालय से संबंधित प्रखंड मुख्यालय तक  लोगों को पहुंचाने की समुचित व्यवस्था की जाए। नीतीश कुमार ने कहा कि  प्रखंड क्वारंटीन सेंटर पर भोजन, अवासन और चिकित्सकीय सुविधा की पूरी व्यवस्था की जाए। शौचालय और नहाने की व्यवस्था वहां पर हो। 


उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि बिहार आ रहे भारी संख्या में प्रवासियों को देखते हुए कोरोना टेस्टिंग सेंटर की संख्या भी बढाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने मजदूरों के स्किल डेवलपमेन्ट करवाने का भी निर्देश दिया एवं ग्रामीण क्षेत्रो में अधिकाधिक रोजगार सृजन का निर्देश देते हुए कहा कि मजदूरों को उनके स्किल के हिसाब से रोजगार भी उपलब्ध करवाया जाए।


सीएम नीतीश कुमार ने राशन कार्ड से वंचित लोगों की भी जल्द पहचान कर सहायता राशि उपलब्ध करवाने का भी निर्देश दिया। साथ ही जनवितरण प्रणाली से संबंधित शिकायतों पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि  किसी भी सूरत में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोगों को सही लाभ मिले यह सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने फसल क्षति का भी सर्वे करवा कर उन्हें उचित लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया।