1st Bihar Published by: Updated Mon, 12 Jul 2021 03:13:32 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम में आज बड़ी तादाद में महिलाएं फरियाद लेकर पहुंचीं. मुख्यमंत्री के सामने बैठी एक फरियादी महिला ने जब यह खुलासा किया कि जनता दरबार में अंदर आने के दौरान उसकी चेन काट ली गई तो मुख्यमंत्री भी हक्के बक्के रह गए.
दरअसल महिला जिस शिकायत को लेकर आई थी. वह सुनाने के बाद जब उठकर जाने लगी. तो उसने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने यह कहा कि जनता दरबार के हॉल में आने के ठीक पहले बाहर किसी लड़की ने उनका सोने का जितिया या काट लिया.
महिला ने जब यह बात मुख्यमंत्री को बताई तो पहले नीतीश कुमार ठीक से समझ नहीं पाए. फिर वहां खड़े अधिकारियों ने बताया कि महिला बता रही है कि उसका सोने का जितिया जनता दरबार में आने के दौरान काट लिया गया. महिला ने बताया कि उसके साथ यह घटना किसी लड़की ने अंजाम दिया है.
यह मामला समझने के बाद नीतीश कुमार भी दंग रह गए. उन्होंने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरे मामले को देखिए. आनन-फानन में पटना के जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह और सचिवालय डीएसपी को पूरे मामले की जांच के लिए कहा गया. फरियादी महिला के साथ अधिकारी छानबीन में जुट गए.