CM नीतीश का बड़ा ऐलान, पटना संग्रहालय में कर्मियों की होगी बहाली, मेंटेनेंस ठीक करने को भी दिया दिशा निर्देश

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 12 Mar 2023 08:29:39 AM IST

CM नीतीश का बड़ा ऐलान, पटना संग्रहालय में कर्मियों की होगी बहाली, मेंटेनेंस ठीक करने को भी दिया दिशा निर्देश

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के CM नीतीश कुमार ने अधिकारियों को बिहार संग्रहालय का प्रबंधन और संचालन बेहतर ढंग से करने का निर्देश दिया है. अधिकारियों से कहा है कि बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय का मेंटेनेंस ठीक से कराएं जाए. अगर जरूरत पड़े तो इसके लिए कर्मचारी की आवश्यकता होने पर उनकी नियुक्ति कराएं.


CM नीतीश ने कहा कि संग्रहालय में रखे गये प्रदर्शों की जानकारी देने वालों की भी व्यवस्था रखें ताकि लोगों को एक-एक चीज की जानकारी अच्छे से मिल सके. साथ ही उन्होंने ने कहा कि सरदार पटेल भवन, सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, चाणक्य लॉ यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों के विशिष्ट भवनों का मेंटनेंस सही तरीके से कराते रहें. शनिवार को CM  ने यह बातेंबिहार संग्रहालय समिति की शासी निकाय की द्वितीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहीं. 


शनिवार को हुई बैठक में CM ने कहा कि बिहार संग्रहालय अंतरराष्ट्रीय स्तर का है. उन्होंने ने कहा कि स्कूल परिभ्रमण योजना के तहत बच्चे-बच्चियों को यहां भ्रमण कराते रहना है जिससे वे ऐतिहासिक चीजों को बेहतर ढंग से समझ सकें. बता दें पटना और बिहार संग्रहालय को आपस में अंडर ग्राउंड कनेक्ट किया जा रहा है.  बन कर तैयार हो जाने के बाद यह भी अद्भुत होगा. दोनों संग्रहालयों की व्यवस्थाओं के एक साथ बेहतर प्रबंधन और संचालन के लिए एक कमेटी बनायी गयी है. कमेटी सभी चीजों की देखभाल करने के साथ अपना काम ठीक से करे.