सीएम हेमंत सोरेन ने डेयरी प्लांट का किया उद्घाटन, हजारों पशुपालकों को मिलेगा फायदा

सीएम हेमंत सोरेन ने डेयरी प्लांट का किया उद्घाटन, हजारों पशुपालकों को मिलेगा फायदा

PALAMU: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को पलामू के मेदिनीनगर में डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम हेमंत के साथ मंत्री बादल पत्रलेख, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के साथ संबंधित विभाग के अधाकारी मौजूद थे। 28 करोड़ रुपए की लागत से मेदिनीनगर सदर प्रखंड स्थित गणके गांव में डेयरी प्लांट को स्थापित किया गया है।


इस डेयरी प्लांट के खुलने से जिले के और उसके पासपास के जिलों के हजारों किसानों को लाभ मिलेगा। इस प्लांट में हर रोज करीब 50 हजार लीटर दूध की प्रोसेसिंग होगी। ऐसे में पशुपालकों को दूध के उचित दाम मिल सकेंगे और उन्हें अपना दूध बेचने के लिए अब इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा।


झारखंड मिल्क फेडरेशन इस डेयरी प्लांट का संचालन करेगा। पलामू में इस डेयरी प्लांट के उद्घाटन के बाद राज्य में मेधा डेयरी प्लांट की संख्या 7 हो गयी है। प्लांट के उद्घाटन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। करीब एक हजार से अधिक पुलिस जवानों और सैकड़ों अधिकारियों को तैनात किया गया था। इस मौके पर सीएम हेमंत ने सभा को भी संबोधित किया।