1st Bihar Published by: Updated Thu, 15 Sep 2022 09:24:58 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना में आज CM ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का शुभारंभ किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों आज सुबह 11:30 बजे इसका उद्घाटन होगा। सीएम नीतीश के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और मंत्री मुरारी गौतम भी मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें, आज यानी गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र के 1,09,647 वार्डों में 11,77,080 सोलर लाइट का उद्घाटन किया जाएगा। सभी 8061 पंचायत, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन में लाइट लगाया जाएगा। सीएम नीतीश कुमार आज 11:30 बजे इसका उद्घाटन करेंगे। मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री मुरारी गौतम भी मौजूद रहेंगे।
दरअसल, बिहार के विकास को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तरह-तरह की योजना चला रहे हैं। कई और योजनाएं लाने की भी तैयारी की जा रही है, ताकि बिहार के विकास को गति मिल सके। इनमें एक CM ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना है, जिसका आज शुभारंभ होना है। सीएम नीतीश डिप्टी सीएम और मंत्री मुरारी गौतम की मौजूदगी में इसका उद्घाटन करने वाले हैं।