DESK : भारत आज अपने 72वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है. पूरे देश में गणतंत्र दिवस की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही हैं. इस मौके पर दिल्ली के राजपथ पर परेड निकल रही है.
वहीं गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी पटना में भी 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. पटना के गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने तिरंगा फहराया. साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास एक अणे मार्ग में तिरंगा झंडा फहराया. साथ ही बिहारवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस से पहले नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आप सभी को बधाई एवं शुभकामनायें. आज हम सबको अपनी आजादी, एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेना है. राज्य में आपसी भाईचारा, सद्भाव और शान्ति बनाये रखना है. शान्ति और सद्भाव में ही समृद्धि और प्रगति है.