DESK : कोरोना की वजह से स्थगित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं का अब आयोजन किया जाने वाला है. इसके लिए परीक्षा का आयोजन करने वाली संस्थाने अब तारीखों का ऐलान करने लगी हैं. इसी क्रम में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2020 के आयोजन की तिथि की घोषणा कर दी गई है.
ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षा अब 07 सितंबर 2020 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार किसी प्रकार की विस्तृत जानकारी के लिए clat.ac.in पर जाकर देख सकते हैं.
यूजी और पीजी दोनों कोर्सेस के छात्रों के लिए परीक्षा दोपहर में दो से चार के मध्य आयोजित की जाएगी. परीक्षा से करीब दो हफ्ते पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. इसके माध्यम से स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और सेंटर पता कर पाएंगे.बता दें कि लॉ के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह परीक्षा बहुत अहम है क्योंकि इसी के द्वारा उन्हें विभिन्न लॉ कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन मिलता है.
इस साल CLAT की परीक्षा पहले 22 अगस्त 2020 को आयोजित की जाने वाली थी लेकिन कोरोना के कारण ऐसा नहीं हो पाया. हर साल इस परीक्षा में शामिल हो कर स्टूडेंट्स देश के विभिन्न 22 लॉ यूनिवर्सिटीज़ में एडमीशन लेते हैं.
इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को दो घंटे में 150 प्रश्न हल करने होते हैं. पहले यह परीक्षा 67 सेंटर्स पर होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए सेंटर्स की संख्या बढ़ाकर 203 कर दी गयी है.